Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

विदेश

तुर्की के सीरिया में हमले पर इराक ने चिंता जताई

Posted at: Oct 20 2019 11:02AM
thumb

बगदाद। इराक के रक्षा मंत्री नजाह अल-शम्मी ने उत्तरी  सीरिया में तुर्की की तरफ से किये जा रहे हमले को लेकर  चिंता व्यक्त की है। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार  अल-शम्मी द्वारा यह टिपण्णी तुर्की के  राजदूत फतह यिल्दिज और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के दौरान की गयी है। बयान के अनुसार मुलाकात के दौरान इस क्षेत्र में होने वाले  कई महत्वपूर्ण सैन्य मुद्दों और सीरिया में तुर्की के हमले पर चर्चा की गयी है।
अल-शम्मी ने इराक में घुसपैठ करने के लिए आतंकवादियों  द्वारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले मार्गों को बंद करने के लिए सभी उपयुक्त  एहतियाती कदम उठाने के भी निर्देश दिये है। उल्लेखनीय है कि श्री  अल-शम्मी का यह बयान दरअसल तुर्की की तरफ से उत्तरी सीरिया में कुरदीश  सुरक्षा बलों पर किये जा रहे हमले को लेकर आया है। तुर्की की सीरिया में इस  कार्रवाई की चौतरफा आलोचना भी की जा रही है।