Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

एमपी : अनियमितताएं पाए जाने पर नर्सिंग होम सील

Posted at: Oct 20 2019 12:23PM
thumb

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोरमी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी एस कुशवाह ने अनियमितताएं पाए जाने पर एक नर्सिंग होम को सील कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नर्सिंग होम के निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने और इसका संचालन नर्सिंग कोर्स के छात्रों द्वारा किए जाने की सूचना के बाद कल किया गया। इसके एक संचालक संजीव बरैठा को कल ही गोरमी पुलिस के हवाले कर दिया गया।
नर्सिंग होम के संबंध में की गयी शिकायत के अनुसार यहां पर तीन दिन पहले इलाज के बाद आठ वर्षीय अंश लहारिया की मौत हो गयी थी। इस मामले की पड़ताल में पता चला कि बालक का इलाज नर्सिंग होम के कथित चिकित्सक ग्वालियर के चिकित्सकों से फोन पर पूछताछ के बाद कर रहे थे। बाद में उसे ग्वालियर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। सूत्रों का कहना है कि नर्सिंग होम संबंधी दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है और इस संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।