Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

देवेंद्र फडणवीस ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, कहा - उद्धव ठाकरे ने मेरा फोन...

Posted at: Nov 8 2019 6:56PM
thumb

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार की शाम उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ मिल कर इस्तीफ़ा सौंप दिया। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के दूसरे नेता भी मौजूद थे। इसके पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है, लिहाज़ा मुख्य मंत्री को पद पर बने रहने का कोई हक़ नहीं है, उन्हें पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। फडणवीस ने इस्तीफ़ा सौंपने के तुरन्त बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि राज्यपाल ने इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें 5 साल महाराष्ट्र की जनता की सेवा करने का मौका मिला। 
प्रेस से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद को लेकर 50-50 फॉर्मूले पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मैंने उद्धव ठाकरे के साथ कई मुद्दों पर काम किया है, लेकिन इस बार मैंने उनको फोन किया तो उन्होंने मुझसे बात नहीं की। शिवसेना और बीजेपी के बीच सीएम पद को लेकर 50-50 फॉर्मूले पर मेरे सामने कभी कोई फैसला नहीं हुआ। मैंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, नितिन गडकरी से भी इसे लेकर पूछा, लेकिन उन्होंने भी सीएम पर 50-50 फॉर्मूले पर किसी भी तरह के फैसले से इनकार किया।"सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मेरे पास अच्छी खबर है। जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में 166% वृद्धि हुई है।"