Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

देश

शादी के कार्ड पर युवक ने छपवाया ये अनोखा संदेश,सोशल मीडिया पर हडकंप

Posted at: Nov 14 2019 2:24AM
thumb

देहरादून! उत्तराखंड में एक युवक की शादी का कार्ड इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। शादी के कार्ड पर अक्सर लोग मंत्र या शायरी लिखवाते हैं लेकिन इस युवक ने कार्ड पर ऐसा संदेश छपवाया, जिससे घराती-बराती से लेकर हर कोई उसकी प्रशंसा कर रहा है। जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी देहरादून का है, जहां पर मोहकमपुर निवासी आशीष नौटियाल की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस कार्ड में अतिथियों को 2 संदेश दिए गए।
 
उन्होंने इस कार्ड में पर्यावरण को बचाने और भोजन की बर्बादी रोकने का संदेश छपवाया। इसके साथ ही संदेश दिया गया कि 'हिमालय बचाओ, पॉलीथीन हटाओ'। वहीं कार्ड में लोगों से अपील की गई कि शादी में आने वाले सभी अतिथि प्रतिज्ञा लें कि हम दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। इसके अतिरिक्त भोजन को व्यर्थ न करने की भी लोग प्रतिज्ञा लें। आशीष का कहना है कि इस संदेश से वह लोगों की सोच में बदलाव करने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि आशीष की शादी में भी प्लास्टिक से जुड़ी किसी भी चीज का प्रयोग नहीं किया जाएगा।