Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

विदेश

नेतन्याहू ने पोम्पिओ के बयान पर ट्रंप से की बातचीत

Posted at: Nov 19 2019 9:28AM
thumb

तेल अवीव। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के  विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के बयान को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की है। पोम्पियो ने दरअसल सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘ वेस्ट बैंक में इजरायल की नागरिक बस्तियों की स्थापना अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार सही नहीं है।’’ पोम्पिओ का बयान आने के बाद  नेतन्याहू ने इस मामले पर ट्रंप के साथ बातचीत की। बातचीत की जानकारी देते हुए नेतन्याहू ने कहा, ‘‘ मैंने ट्रंप से फोन पर बात की है और उन्हें बताया है कि हमने एक ऐतिहासिक गलती को ठीक किया है।’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि वेस्ट बैंक क्षेत्र इजरायली नागरिको के लिए कोई विदेशी जमीन नहीं है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हमारी तीन हजार साल पुरानी मात्र भूमि है। नेतन्याहू ने कहा कि हम इसलिए अपने आप को यहूदी बोलते है क्योंकि हम जुदेआ के है। पोम्पियो के इस बयान पर फिलिस्तान लिबरेशन संगठन (पीएलओ) के महासचिव ने कहा है कि अमेरिका के रुख में बदलाव से इस क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ेगी।