Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बॉलीवुड

देश में कलाकारों को नहीं मिलता उचित सम्मान : ऋषि कपूर

Posted at: Nov 19 2019 10:40AM
thumb

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि भारत में कलाकारों का उस तरह से सम्­मान नहीं मिलता है जैसा विदेशों में होता है। ऋषि ने कहा कि वह परेशान होते हैं जब सोचते हैं कि हमारी सरकार किस तरह कलाकारों के साथ व्­यवहार करती है। हमारा राष्­ट्र दुनियाभर में सिनेमा, म्­यूजिक और कल्­चर के लिए जाना जाता है लेकिन देखिए कि कैसे हमारे आइकन्­स के साथ व्­यवहार होता है। भारत में कलाकारों का उस तरह से सम्­मान नहीं होता है, जैसा विदेशों में होता है।
ऋषि ने कहा,‘‘क्­या सरकार दूसरे देशों की तरह हमारे कलाकारों को पहचान देती है? सारी नई सड़कें, पुल, एयरपोर्ट्स राजनेताओं के नाम पर रखे जाते हैं। क्­यों नहीं इनके नाम, कलाकारों के नाम पर रखे जाते हैं। ऋषि ने कहा, ‘‘हमारे पास पंडित रवि शंकर, लता जी जैसे लोग हैं। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं क्­योंकि वे मेरा परिवार हैं लेकिन क्­या आप एंटरटेनमेंट के बिजनस में राज कपूर और पृथ्वीराज कपूर के योगदान को अनदेखा कर सकते हैं? उन्हें दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है लेकिन मेरे देश में नहीं।