Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

15 दिसंबर से बदल जाएंगे कैश ट्रांजेक्शन के नियम - जानें ये नए...

Posted at: Dec 4 2019 12:02PM
thumb

मुंबई। ICICI बैंक अपनी ब्रांच में सेविंग्स अकाउंट से कैश ट्रांजेक्शन से जुड़े चार्जेस में 15 दिसंबर से बदलाव करने जा रहा है। 15 दिसंबर से एक तय लिमिट से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन पर आपको ज्यादा चार्ज देने होंगे। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कैश ट्रांजैक्शन में जमा और निकासी दोनों शामिल है। रेगुलर बचत खाताधारकों को बैंक अपनी ब्रांच में एक निश्चित संख्या तक फ्री कैश ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है। बैंक विभिन्न बैंक खातों पर अलग-अलग फ्री कैश ट्रांजैक्शन की सीमात तय की है। इस लिमिट के पार जाने पर बैंक खाताधारकों से चार्ज वसूलता है।
कैश ट्रांजैक्शन के लिए जानें कितने देने होंगे चार्ज
नंबर लिमिट- ग्राहक प्रत्येक महीने रेगुलर बचत खाते से 4 बार फ्री में पैसा जमा व निकासी कर सकते हैं।
इसके बाद 150 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा।
वैल्यू लिमिट- ग्राहक होम ब्रांच से जमा व निकासी मिलाकर एक अकाउंट से हर महीने 2 लाख रुपये बिना किसी चार्ज के निकाल सकेंगे।
जबकि 2 लाख रुपये से ज्यादा रकम पर प्रति 1000 रुपये पर 5 रुपये के हिसाब से चार्ज होगा, जो मिनिमम 150 रुपये होगा।
वहीं नॉन-होम ब्रांच के मामले में एक दिन में 25,000 रुपये तक का कैश ट्रांजैक्शन फ्री होगा।
इसके साथ ही 25,000 रुपये से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर प्रति 1000 रुपये पर 5 रुपये के हिसाब से चार्ज लगेगा, जो मिनिमम 150 रुपये होगा।
थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन के मामले में प्रतिदिन 25,000 रुपये तक के लेन-देन पर 150 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा। वहीं 25,000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन की अनुमति नहीं होगी।