Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

96 नशा मुक्ति केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस

Posted at: Dec 5 2019 12:55AM
thumb

चंडीगढ़। पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को नशा मुक्ति केन्द्रों में बूप्रिनोरफिन नालैकसोन की खरीद और इस्तेमाल की निजी तौर पर जांच करने और एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किये हैं। सिद्धू ने आज यहां कहा कि सभी सिविल सर्जनों को तीन सदस्यीय कमेटी बनाने के निर्देश दिये है । कमेटी में एक  सिविल सर्जन समेत विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

उन्होंने सिविल सर्जनों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किये एस.ओ.पी के यथावत पालन को यकीनी बनाने के लिए सभी प्राईवेट नशा मुक्ति केन्द्रों की निजी तौर पर जांच करने सम्बन्धी भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने ऑनलाइन सरकारी केंद्रीय रजिस्ट्री के द्वारा दवाओं की खरीद-फरोख़्त की निगरानी की है। लाइसेंस नियम 2011 के अनुसार हर निजी नशा मुक्ति केंद्र के लिए समय-समय पर जारी सरकारी निर्देशों का पालन करना लाजिÞमी है।

नशा मुक्ति प्रोग्राम के तहत  शत-प्रतिशत पारदर्शिता लाने के लिए प्राईवेट नशा मुक्ति केन्द्रों को अपने दस्तावेजÞ दस्ती तौर पर और ऑनलाइन एफ.डी.ए और जिला अथॉरिटी को जमा करवाने को भी लाजिÞमी किया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) द्वारा जमा किये गए आंकड़ों की क्रास चैंकिग की गई थी जहाँ आंकड़ों में अंतर पाया गया था। उन्होंने कहा कि 96 नशा मुक्ति केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच के उपरांत गलती करने वाले केन्द्रों के ख़िलाफÞ सख़्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।