Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

देश

संसद सत्र में भाग लेने पहुंचे चिदंबरम, कहा - सरकार मेरी आवाज....

Posted at: Dec 5 2019 12:42PM
thumb

नई दिल्ली। INX मीडिया धन शोधन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बुधवार को सशर्त जमानत दी जिसके बाद वे गुरुवार को संसद सत्र में भाग लेने पहुंचे। चिदंबरम ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बात की और कहा कि सरकार संसद में मेरी आवाज दबा नहीं सकती है। आपको बता दें कि वह 106 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आये हैं। वह गुरुवार को यानी आज कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बुधवार को जेल से निकलने के बाद चिदंबरम ने सबसे पहले सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान उनके पुत्र कार्ति भी साथ थे। जेल से बाहर आते ही चिदंबरम ने कहा कि मैं 106 दिनों के बाद बाहर आ गया और खुली हवा में सांस ले रहा हूं।