Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

उन्नाव बलात्कार कांड पर राज्य सभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

Posted at: Dec 5 2019 6:32PM
thumb

नई दिल्ली। राज्य सभा में गुरुवार को कांग्रेस एवं विपक्षी सदस्यों ने उन्नाव बलात्कार कांड चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर नियमित कामगाज निपटाने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने जब शून्य काल शुरू किया तो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य अपनी सीट से उठकर उन्नाव बलात्कार कांड का मुद्दा उठाने लगे और उन्होंने इस पर अविलंब चर्चा कराने की मांग की। कांग्रेस के श्री जयराम रमेश ने यह मुद्दा उठाया तो अन्य सदस्यों ने उनका समर्थन किया और जोर-जोर से बोलने लगे।

नायडू ने कहा कि यह विषय सदन की कार्यवाही में सूचीबद्ध नहीं  और वह इस पर चर्चा की अनुमति नहीं देंगे लेकिन विपक्षी सदस्य शांत नहीं हुए और वे अपनी बात पर अड़े रहे। सभापति ने सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने सदस्यों से अपील की लेकिन उनका हंगामा जारी रहा। इसके बाद नायडू ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। इससे पहले नायडू ने सदन की विभिन्न समितियों की बैठकों में सदस्यों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इन समितियों के 80 सदस्यों में से केवल 18 सदस्यों ने ही इनकी बैठकों में नियमित रूप से भाग लिया।