Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

फैसले का विरोध करने पर मुरली विजय पर 10 फीसदी जुर्माना

Posted at: Dec 11 2019 2:10AM
thumb

डिंडीगुल। भारतीय ओपनर मुरली विजय पर तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान अंपायर के फैसले का विरोध करने के आरोप में मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। रणजी मैच के पहले दिन विजय ने मैदानी अंपायर के फैसले का विरोध जताया। यह घटना उस समय की है जब चायकाल से ठीक पहले 70वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन और उनकी टीम ने पवन देशपांडे के खिलाफ विकेट के पीछे कैच की जोरदार अपील की थी, लेकिन अंपायर नितीन पंडित ने उसे ठुकरा दिया। अश्विन ने इस फैसले पर निराशा जताई और सभी खिलाड़ी इकठ्ठे हो गये। वहीं लेग अंपायर अनिल डांडेकर निराश विजय को समझाने का प्रयास करते रहे। इस घटना के बाद तमिलनाडु टीम प्रबंधन ने बताया कि विजय पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।