Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

पोलार्ड के अनुभवों से टीम को सहायता मिलेगी : सिमंस

Posted at: Dec 11 2019 11:34AM
thumb

मुंबई। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच फिल सिमंस ने तीसरे टी20 मुकाबले के एक दिन पहले कहा है कि भारत के खिलाफ इस निर्णायक मैच में टीम को कप्तान कीरोन पोलार्ड के अनुभवों से लाभ मिलेगा। पोलार्ड ने यहां आईपीएल के काफी मुकाबले खेले हैं। सिमंस ने कहा, 'पोलार्ड ने इस मैदान पर काफी क्रिकेट खेली है जबकि दूसरों ने उतना नहीं खेला. ऐसे में मुझे लगता है कि पोलार्ड का अनुभव काफी काम आएगा जो करीब 10 साल से यहां खेल रहा है। ' उन्होंने कहा, 'उसे यहां के हालात की अच्छी जानकारी है जिससे गेंदबाजों को सहायता मिलेगी। इस प्रारूप में टीम में कई युवा है जिनके लिए उसका अनुभव काफी उपयोगी साबित होगा.' इसके साथ ही सिमंस ने कहा कि टीम को जीत के लिए क्षेत्ररक्षण में सुधार करना होगा। 

उन्होंने कहा, 'कैच छोड़ने पर मैच नहीं जीत सकते. आपने कैच छोड़ा है तो यह आपकी गलती है। आप लाइट्स को कारण नहीं बता सकते।' पोलार्ड को एकदिवसीय और टी20 दोनो का कप्तान बनाया गया है. सिमंस ने कहा कि वह दोनों भूमिकाएं बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, ' पोलार्ड अपने खिलाड़ियों का काफी समर्थन करता है. वह उन्हें बताता है कि उनसे क्या अपेक्षाएं हैं. सभी को पता है कि वह टीम के लिए अपना सब कुछ दे सकता है। वेस्टइंडीज ने 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को इसी मैदान पर हराया था लेकिन कोच ने कहा कि वह पिछली बातें हैं। उन्होंने कहा, 'उसके बाद काफी कुछ हो चुका है लेकिन हमारी टीम आत्मविश्वास से भरी है क्योंकि दोनों मैचों में प्रदर्शन अच्छा रहा।