Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

विदेश

अमेरिका को अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत में घसीटेगा ईरान

Posted at: Jan 14 2020 7:41PM
thumb

तेहरान। ईरान ने अपने शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की बगदाद में हवाई हमले में हुई हत्या को लेकर अमेरिकी सरकार और सशस्त्र बलों को जिम्मेदार ठहराते हुए इनके खिलाफ द हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत में एक मामला दायर करने का मन बनाया है। न्यायिक प्रवक्ता गुलाम हुसैन इस्माइली ने मंगलवार को बताया  हम अमेरिकी सेना, सरकार और ट्रंप (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) के खिलाफ  इस अपराध के लिए मामला दर्ज कराने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका के खिलाफ ईरान की विभिन्न अदालतों तथा सुप्रीम कोर्ट तक में मुकदमा चलाया जाएगा। इससे पहले ईरान के मुख्य न्यायाधीश इब्राहिम राइसी ने कहा है कि मेजर जनरल सुलेमानी की हत्या को  लेकर श्री ट्रंप को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में सुलेमानी की मौत और इसके बदले में ईरान की ओर से इराक स्थित अमेरिकी सेना के दो ठिकानों पर हमले के बाद खाड़ी क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। इस बीच ईरान के मिसाइल हमले की चपेट में आकर एक यूक्रेनी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें सवार चालक दल के नौ सदस्यों समेत 176 लोगों की मौत के बाद ईरान को अंदरूनी तौर पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इसमें मारे गये अधिकांश यात्री ईरान और कनाडा के थे। सुलेमानी की मौत को लेकर ईरान विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अमेरिका को बेनकाब करना चाहता है। हालांकि इसका कोई भी प्रयास अभी तक सफल नहीं हो पाया है।