Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

35 के बाद रेगुलर सेक्‍स का महिलाओं पर बड़ा असर, ये है अहम बदलाव...

Posted at: Jan 15 2020 11:36AM
thumb

जो महिलाएं 35 की उम्र के बाद सेक्‍सुअली एक्टिव रहती हैं, उनमें मेनोपोज लेट होता है। ये बात पेरिस में किए गए एक शोध में सामने आई है। शोध की रिपोर्ट को जर्नल रॉयल सोसायटी ओपन साइंस नामक जर्नल में प्रकाशित किया गया है। इसमें कहा गया है कि औसतन सप्‍ताह में एक बार सेक्‍स करने वाली औरतों में मेनोपोज 28 फीसदी तक देर से हुआ। बनिस्‍पत उन औरतों के जो महीने में एक बार सेक्‍सुअली एक्टिव रहीं।
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन की साइंटिस्‍ट मेगन ऑरनोट और रूथ मेस ने कहा, ‘जब कोई महिला उम्र के मध्‍य पड़ाव पर पहुंचती है और सेक्‍सुअली कम एक्टिव रहती है, तो उसके शरीर को गर्भधारण या ऐसे ही संकेत कम मिलते हैं। गौरतलब है कि मेनोपेज की प्रकिया हार्मोनल बदलावों के कारण संभव होती है. ये हार्मोनल बदलाव महिला के शरीर में उसकी फिजिकल एक्टिविटी पर भी निर्भर करते हैं। इससे पहले किए गए शोधों में ये पता चला था कि विवाहित महिलाएं में, अविवाहित महिलाओं की अपेक्षा क्‍यों देरी से मेनोपोज होता है।