Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

शिरडी साईं मंदिर के दानपात्र से निकली ऐसी वस्तु, जिसे देखकर पुजारी ने कहा वाह…

Posted at: Jan 25 2020 11:55AM
thumb

मुंबई। शिरडी साईं मंदिर के दानपात्र से ऐसी वस्तु निकली, जिसे देखकर पुजारी चकरा गए अब उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि क्या करें क्या न करें। दरअसल, नोटबंदी के इतने समय बाद भी पुरानी करेंसी लोगों के पास पड़ी है। चलन में न होने के चलते लोग इसे धार्मिक स्थलों पर रखे दानपात्रों में डाल रहे हैं। ऐसा ही कुछ चंडीगढ़ में हुआ।
यहां सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं मंदिर के दानपात्र से पुरानी करेंसी निकली. रविवार को दानपात्र को जब खोला गया व रुपयों की गिनती की गई तो 13 हजार रुपये की पुरानी करेंसी निकली। इसमें तीन साल पहले बंद हो चुके एक हजार व पांच सौ के पुराने नोट मिले हैं। 8 नोट एक हजार के व 10 नोट पांच सौ के थे। मंदिर कमेटी ने वैसे नोट अपने पास जमा कर लिए हैं, लेकिन अब उनका क्या करना है, ये कमेटी को समझ नहीं आ रहा है।