Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

खेल

जीत के बाद बोले विराट कोहली- रोहित शर्मा और लोकेश राहुल होंगे

Posted at: Jan 27 2020 11:08AM
thumb

केएल राहुल पर जो भरोसा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट ने जताया है उस पर वो पूरी तरह से खड़े उतर रहे हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर ये फैसला किया गया कि रिषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल ही निभाएंगे और उन्हें लगातार दूसरे मैच में भी ये अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाई। वो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाते हुए जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो वहां पर ओपनर के तौर पर अपनी उपयोगिता फिर से साबित कर दी।

न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान कीवी टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 132 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल और टिम साइफर्ट ने 33-33 रन की पारी खेली, जबकि कोलिन मुनरो 26 और रोस टेलर 18 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सस्ते में निपट गए। टीम के कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए। दोनों अहम विकेट गंवाने के बाद भारत ने श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मैच में सात विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही सीरीज में भारत 2-0 से आगे हो गया है। सीरीज का अगला मैच 29 फरवरी को खेला जाएगा।

मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा की हम इस मैच में जीत दर्ज करना चाहते थे और वही हुआ भी लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ यहाँ अच्छा प्रदर्शन करना चुनौती भरा रहता है। न्यूज़ीलैंडका चुनौती हमारे लिए मुश्किल होता है लेकिन हम मैच जीतने की कोशिश करते हैं। न्यूज़ीलैंड में लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा हमेशा अच्छा खेलते हैं ऐसे में उनका यह चुनौती वाला बयान इन्हे रास नहीं आएगा।