Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

खेल

गुप्टिल ने कहा- आशा करता हूं कि अगले 3 मैचों में यह भारतीय खिलाड़ी...

Posted at: Jan 27 2020 11:38AM
thumb

न्यूजीलैंड का ओपनिंग बल्लेबाज ने कहा कि जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन अंतिम ओवरों के गेंदबाज हैं। उनके पास शानदार स्लोअर और बाउंसर गेंद है। ऐसे में उन्हें मैच से दूर रख पाना काफी मुश्किल होता है और मैं आशा करता हूं कि अगले तीन मैचों में वह खराब प्रदर्शन करेंगे। गुप्टिल ने कहा कि पहले मैच की तुलना में यह काफी अलग विकेट था। यह विकेट थोड़ी धीमी हो गई थी और इस विकेट पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिल रहा था‌। जब मैं और कॉलिन मुनरो साथ में बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय गेंद बल्ले पर अच्छी तरीके से आ रहा था। लेकिन मेरा विकेट गिरने के बाद हमने अपनी लय खो दी। जबकि हमें वहां से दोबारा पारी को खड़ा करना चाहिए था।

मार्टिन गुप्टिल ने आगे कहा कि इस मैच में 170 रन का स्कोर काफी सुरक्षित हो जाता। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने रन बनाने का कोई भी मौका नहीं दिया। हमने भी काफी सारे डॉट गेंदे खेल दी और कॉलिन और मेरी भूमिका आक्रमक रुख अपनाने की है। लेकिन हम दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को 15 ओवर तक पीच पर खड़े रहने की भी जरूरत थी। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच की साझेदारी के बारे में बात करते हुए मार्टिन गुप्टिल ने कहा कि वह दोनों काफी अच्छा खेलें और उन्होंने मैच को हमारी पकड़ से दूर ले जाने के लिए काफी शानदार साझेदारी की। उनकी टीम में कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं और कई बार आप विरोधी टीम से काफी पीछे रह जाते हो और आज का दिन भी हमारे लिए उनमें से एक था। इस मैदान पर हमेशा से लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल होता है।