Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

पार्थिव पटेल ने 100 वां रणजी मैच खेल कर बनाया एक और रिकार्ड

Posted at: Jan 27 2020 2:48PM
thumb

अहमदाबाद। गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए)ने क्रिकेटर पार्थिव पटेल के एक और कीर्तिमान बनाते हुए आज गुजरात की ओर से 100 रणजी मैच खेलने वाला पहला खिलाड़ी बनने पर उन्हें बधाई दी है। 2004 में रणजी ट्राफी का पहला मैच खेलने वाले पार्थिव, 2006 से लगातार गुजरात रणजी टीम के कप्तान हैं और आज जब सूरत के लालभाई कांट्रैक्टर स्टेडियम में वह विदर्भ के खिलाफ अपनी टीम के साथ उतरे तो वह 100 रणजी मैच खेलने वाले गुजरात के पहले खिलाड़ी बन गये। 
जीसीए के मीडिया मैनेजर मनीष शाह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि पार्थिव के नाम पहले से ही कई रिकार्ड हैं। गुजरात में क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने में उनका बड़ा योगदान है। नौ मार्च 1985 को जन्मे पार्थिव ने वर्ष 2002 में जब टीम इंडिया में पहली बार जगह बनायी तो वह विश्व में सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बनने के साथ ही भारतीय टीम में जगह पाने वाले गुजरात के पहले खिलाड़ी भी बन गये। वह विश्व कप और आईपीएल खेलने वाले भी गुजरात के पहले खिलाड़ी रहे हैं। उनके नेतृत्व में ही गुजरात ने अब तक की अपनी इकलौती रणजी ट्राफी भी जनवरी 2017 में जीती थी। 
उनकी कप्तानी में गुजरात विजय हजारे ट्राफी और मुश्ताक अली ट्राफी भी जीत चुका है। पार्थिव के नाम पहले भारतीय टीम में जगह बनाने और बाद में वर्ष 2004 से रणजी ट्राफी खेलने का भी अनूठा रिकार्ड है। रणजी ट्राफी में वह 6 हजार से अधिक रन बना चुके हैं और बतौर विकेटकीपर करीब 300 शिकार बना चुके हैं जिनमें से लगभग 250 कैच हैं। उन्होंने अब तक कुल मिला कर प्रथम श्रेणी के 190 मैच खेले हैं। वह अब तक 25 टेस्ट, 38 एकदिवसीय और दो टी 20 मैच भी भारत के लिए खेल चुके हैं।