Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

प्याज के गिरते दाम से डर लगने लगा है, निर्यात पर रोक हटाने की मांग

Posted at: Jan 28 2020 11:25AM
thumb

महंगे प्याज के बाद अब सस्ते प्याज का दौर आने वाला है. लेकिन किसानों के लिए ये आफत का दौर होगा। सबसे ज्यादा प्याज पैदा करने वाले राज्य महाराष्ट्र की थोक मंडियों में पिछले कुछ दिनों में इसके दाम तेजी से गिरे हैं। प्याज की नई फसल के आने बाद इसके दाम में भारी गिरावट के आसार हैं। किसानों को आशंका है कि उन्हें अब औने-पौने दाम पर प्याज बेचना पड़ सकता है। नई फसल आने के बाद प्याज के दाम गिरने की आशंका को देखते हुए इसके निर्यात पर पाबंदी हटाने की मांग तेज हो गई है।

सोमवार को महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी में प्याज का भाव 2300 रुपये प्रति क्विंटल था। जबकि एक जनवरी तक प्याज 3801 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा था। मंडी वालों का कहना है कि यहां फिलहाल हर दिन 20 हजार क्विंटल प्याज आ रहा है. अगले कुछ दिनों में मंडी में और अधिक प्याज आएगा। प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह से सरकार ने 30 सितंबर को प्याज का निर्यात रोक दिया था. कीमतों को कम करने के लिए प्याज के आयात की इजाजत दे दी गई थी।