Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बोर्ड से सचिन बंसल ने दिया इस्तीफा

Posted at: Jan 28 2020 12:25PM
thumb

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक सचिन बंसल ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। बैंक को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा कि उनके स्वामित्व वाली एक इकाई ने भारतीय रिजर्व बैंक को यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। मुझे लगता कि यह कॉरपोरेट प्रशासन के हित में है इसलिए मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे का कोई और कारण नहीं है। सचिन बंसल अपनी कंपनी नवी टेक्नोलॉजीज के माध्यम से फाइनेंसल सर्विस सेक्टर पर ध्यान दे रहे हैं। 

मंगलवार को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहा था। सुबह 10:35 बजे 0.05 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के बाद यह 54.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 54.60 के स्तर पर बंद हुआ था। सचिन बंसल एक इंटरनेट उद्यमी और भारत के बड़े ई-कॉमर्स औद्योगिक संस्था फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक हैं। साल 2007 में अपने मित्र बिन्नी बंसल के साथ उन्होंने फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी। हालांकि वर्तमान में फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक कल्याण कृष्णमूर्ति और बिन्नी बंसल हैं।