Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

दिसंबर तिमाही में 168 फीसदी बढ़ा इंडिगो का मुनाफा

Posted at: Jan 28 2020 12:57PM
thumb

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो का परिचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन का दिसंबर 2019 तिमाही में शुद्ध लाभ तेजी से बढ़ा है। 167.9 फीसदी की बढ़त के बाद यह 496 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि दिसंबर तिमाही के अंत तक एयरलाइन के बेड़े में कुल 257 विमान थे।

अधिक आय की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इस संदर्भ में कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि एक साल पहले अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में उसका कर पूर्व लाभ 185.2 करोड़ रुपये रहा था। जानकारी के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय उछलकर 10,330.2 करोड़ रुपये हो गई। साल 2018-19 की दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 8,229.3 करोड़ रुपये था।

मंगलवार को इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर 12:05 बजे इसमें 32.75 अंक यानी 2.19 फीसदी की गिरावट आई, जिसके बाद इसका शेयर 1,463 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में यह 1,515 के स्तर पर खुला था। जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 1,495 के स्तर पर बंद हुआ था।

मामले में इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजोय दत्ता ने बयान दिया और कहा कि, 'मैं अपने नेटवर्क को विकसित करने के तरीकों को लेकर उत्साहित हूं, जो कि छोटे और बड़े शहरों को हवाई संपर्क से जोड़ रहा है। हमारे ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिल रहे हैं।' हाल ही में विमान नियामक डीजीसीए ने इंडिगो को राहत देते हुए ए320 नियो विमानों में लगे प्रैट एंड व्हिटनी इंजन (P&W Engine) को बदलने की तारीख को आगे बढ़ा दिया था। डीजीसीए ने प्रैट एंड व्हिटनी के उन सभी इंजनों को बदलने के लिए इंडिगो को दी गई समयसीमा 31 जनवरी से बढ़ाकर 31 मई कर दी थी जिनमें सुधार नहीं किया गया था।