Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव, घर वापसी की तैयारी

Posted at: Feb 17 2020 12:53AM
thumb

नई दिल्ली। भारत तिब्बत सीमा पुलिस के कैंप में कोरोना वायरस की जांच के लिए रखे गए सभी 406 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही है इसलिए सोमवार से चरणबद्ध तरीके से उन्हें घर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आईटीबीपी ने रविवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि इन सभी संदिग्ध लोगों का पहले गहन चिकित्सा परीक्षण किया गया है और परीक्षण में उनमें इस रोग के कोई लक्षण नहीं पाए गये हैं इसलिए उन्हें अब वहां रखने की आवश्यकता नहीं है। आईटीबीपी के जांच शिविर में रखे गये लोगों में सात मालदीव के नागरिक हैं। समूह में सात बच्चे और एक नवजात शिशु भी है। इन सभी लोगों की जांच आईटीबीपी के छावला कैंप में विशेषज्ञों द्वारा की गयी। चीन में फैले इस रोग के संदिग्धों को छावला के अलावा मानेसर में रखा गया था जहां विशेषज्ञ चिकित्सक उनकी गहन जांच कर रहे हैं।