Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

देश

सबरीमला मामला : मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में नहीं होगी सुनवाई

Posted at: Feb 18 2020 12:30AM
thumb

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय की नौ-सदस्यीय संविधान पीठ ने धार्मिक स्वतंत्रता मामले की मंगलवार को होने वाली सुनवाई स्थगित कर दी है। सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री की ओर से सोमवार को देर शाम जारी नोटिस में इस बाबत जानकारी दी गयी। न्यायालय ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश शरद अरंविद बोबडे की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय संविधान पीठ 18 फरवरी को धार्मिक स्वतंत्रता मामले पर सुनवाई नहीं करेगी। रजिस्ट्री ने हालांकि मामले की सुनवाई निलंबित करने का कोई कारण नहीं बताया है। इससे पहले आज सुनवाई के दौरान 11 बजकर 50 मिनट पर 10 मिनट के लिए संविधान पीठ ने सुनवाई रोक दी थी और लेकिन 10 मिनट बाद एक बार फिर सुनवाई को भोजनावकाश तक के लिए स्थगित की गयी।
 
सभी पक्षों को बताया गया कि संविधान पीठ एक बार फिर भोजनावकाश के बाद सुनवाई करेगी, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी और कोर्ट मास्टर ने कल तक के लिए सुनवाई टल जाने की जानकारी उपस्थित पक्षों के वकीलों और मीडियाकर्मियों को दी। देर शाम सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने इस मामले की कल होने वाली सुनवाई भी टाल दी है। विश्वस्त सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि संविधान पीठ में शामिल न्यायमूर्ति आर भानुमति की तबीयत खराब चल रही है, इसलिए सुनवाई स्थगित की गई है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते मृत्युदंड मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ केंद्र की अपील पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति भानुमति बेहोश गयी थीं और सुनवाई रोकनी पड़ी थी।