Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

खेल

सुरेश रैना ने बड़ाये मदद के लिए हाथ, दिए 52 लाख रूपय और कहा...

Posted at: Mar 29 2020 1:28AM
thumb

नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने कोरोना पीडितों की मदद करने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में 31 लाख और उत्तर प्रदेश आपदा राहत कोष में 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। कोरोना वायरस पीडितों की मदद के लिए क्रिकेट सहित खेल जगत के तमाम हस्तियों ने मदद की पेशकश की है।

रैना ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह समय कोरोना को हराने के लिए अपना योगदान देने का है। मैं 31 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख रुपये उत्तर प्रदेश आपदा राहत कोष में देने की घोषणा करता हूं। आप भी अपना कुछ योगदान दें।’’  रैना ने इससे पहले देश में लागू हुए 21 दिनों के लॉकडाउन की सख्ती से पालन करने की भी अपील की थी। उन्होंने लोगों से इस दौरान घर पर रहकर सुरक्षित रहने की अपील की थी।