Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

सुधा मूर्ति ने 73 लाख रुपये के मास्क, पीपीई और सेनिटाइजर दान दिये

Posted at: Mar 29 2020 3:52PM
thumb

मंगलुरु। इन्फोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकमिर्यों और अन्य व्यक्तियों के लिए 73 लाख रुपये की लागत से एन-95 मास्क, निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और सेनिटाइजर्स की दूसरी खेप दान की है। शहर के पुलिस आयुक्त डॉ. पी एस हर्ष ने रविवार को बताया कि इनका इस्तेमाल मुख्य रूप से यहां वेन्लॉक अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा किया जाएगा तथा मास्क का उपयोग आशा कर्मी और पुलिस कर्मी करेंगे।
 
इन्फोसिस फाउंडेशन ने 28 मार्च यानी शनिवार को 28 लाख रुपये के महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों की पहली खेप दान की थी। डॉ. हर्ष ने बताया कि पुलिस विभाग ने निजी सुरक्षा उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित की है जिसमें ड्यूटी पर तैनात हर पुलिसकर्मी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें मास्क, सेनिटाइजर और दस्ताने उपलब्ध कराये जाएंगे।