Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

बॉलीवुड

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के तकनिशियनों की मदद के लिये आगे आये रवि किशन

Posted at: Mar 30 2020 12:38AM
thumb

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और सांसद रवि किशन ने इंडस्ट्री के तकनिशियनों की मदद के लिये आगे आते हुये उनकी मदद की है। कोरोना वायरस से लड़ाई में संपूर्ण लॉकडाउन की समस्या के बीच लोगों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया है। गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने रविवार को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के तकनिशियनों को अपने घर बुला कर राहत सामग्री के रूप में राशन का वितरण किया।
 
इस दौरान रवि किशन एक फोन नंबर 9161606666 भी जारी किया और कहा कि भारत सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस के मार से जूझ रहा है। यह हमारे लिए संकट की घड़ी है, जिससे हमें मिलकर लड़ना है। इसलिए मैं लोगों की हरसंभव मदद की कोशिश कर रहा हूं। रवि किशन ने कहा,‘‘देश के गरीब लोगों और मुंबई जैसे महानगर में रहने वाले कई मिडिल क्लास फैमली के लिए भी राशन का संकट उत्पन्न हुआ है। लेकिन हम किसी को भूखा नहीं रहने देंगे।
 
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी देश के लोगों की चिंता है, इसलिए आज उन्होंने भी भूखे लोगों को सामाजिक दायित्व के तहत खाना खिलाने की बात कही है।’’  गौरतलब है कि रवि किशन ने अपनी एक माह की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की थी। इसके पूर्व गोरखपुर की जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए जरूरी उपकरण एवं दवा उपलब्ध कराने के लिए वह जिलाधिकारी को अपने सांसद निधि से 50 लाख रुपये दे चुके हैं।