Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

देश

मोदी के बाद आया अमित शाह का बयान, बोले लॉकडाउन के समय...

Posted at: Mar 30 2020 10:26AM
thumb

मोदी सरकार पहले से ही बड़े बड़े फैसले लेने के लिए जानी जाती है। कोरोना वायरस ने भारत में एंट्री की है तब से भारत सरकार और भी बड़े-बड़े फैसले लेने पर मजबूर हो गई है। 22 तारीख को हुई जनता कर्फ्यू के बाद अब फिर मोदी सरकार ने 21 दिनों के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें कोरोना वायरस से मिलकर लड़ना है। कोरोना वायरस से लड़ने का एक ही तरीका है और वह है सोशल डिस्टेंसिंग यानी अपने घरों में बंद रहना। 

प्रधानमंत्री के द्वारा जारी किया गया ये लॉकडाउन फिलहाल 14 अप्रैल तक लागू रहेगा। मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की तो फौरन पूरे देश में हड़कंप सा मच गया। लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए किराना स्टोर पर पहुंच गए। इसके बाद तुरंत अमित शाह ने बड़ा बयान दिया कि लॉकडाउन के समय देश में जरूरी चीजों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर इसके लिए पर्याप्त प्रयास कर रही है।