Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

देश

कर्नाटक ने इन 5 राज्यों पर लगाया बैन - ना ट्रेन आएगी...ना प्‍लेन

Posted at: May 29 2020 12:04AM
thumb

नई दिल्‍ली। कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के तहत एक ऐहतियाती कदम उठाते हुए पांच राज्यों से हर तरह की यात्रा को फिलहाल के लिए बैन करने का फैसला लिया है। कर्नाटक ने पांच राज्यों- महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, मध्‍यप्रदेश और राजस्‍थान से आने वाले यात्रियों पर पाबंदी लगा दी है। गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल ने यह निर्णय लिया।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, मध्‍यप्रदेश और राजस्‍थान मुख्य रूप से शामिल हैं। राज्य सरकार ने कहा कि इन पांचों राज्यों में से किसी भी ट्रेन या प्‍लेन को राज्य में प्रवेश करने या उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन पांच राज्यों के लोगों को सड़क मार्ग से भी कर्नाटक में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
कई राज्य इसी तरह के कदम उठा रहे हैं क्योंकि धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट मिलने से लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में आने-जाने की अनुमति मिल गई है। गुरुवार को कर्नाटक में कोरोना वायरस के 75 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 2,493 तक पहुंच चुका है।