Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

खेल

कोरोना में राष्ट्र सेवा में जुटी हैं फुटबॉलर गौरमांगी की पायलट पत्नी

Posted at: Jul 7 2020 8:04PM
thumb

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी के बीच एयर इंडिया की पायलट पुष्पांजलि सरकार दुनिया के अलग-अलग देशों में फंसे भारतीयों को लाने में जुटी है। पुष्पांजलि भारतीय फुटबॉलर गौरमांगी सिंह की पत्नी हैं। पुष्पांजलि के पति गौरमांगी सिंह पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान और सेंट्रल डिफेंडर हैं। गौरमांगी इस समय मणिपुर में अपने घर पर हैं और उन्होंने अपनी पत्नी के इस कार्य पर गर्व महसूस किया है।  
गौरमांगी ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की वेबसाइट से कहा - मैंने इतने वर्षों तक भारत के लिए फुटबॉल खेला है। उस जर्सी को पहनना और राष्ट्रगान गाना एक प्रकार से गर्व की अनुभूति है जिसे आप शब्दों में नहीं बयां कर सकते। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह भी कुछ ऐसा ही महसूस कर रही होंगी। 
उन्होंने कहा - हम अपना कर्तव्य निभाकर खुश हैं। मैंने इसे फुटबॉल के माध्यम से निभाया है, जो मुझे बचपन से खेलना पसंद है। अब मेरी पत्नी इसे अपने पेशे के माध्यम से कर रही है। यह उनका जुनून है। यह एक बलिदान हैं जिसे हमने दिया है और अब भी दे रहे हैं। लेकिन हमें इससे एक गर्व की अनुभूति होती है।
गौरमांगी ने कहा - लॉकडाउन अवधि के दौरान अच्छी बात यह है कि हममें से अधिकांश फुटबॉलरों को अपने परिवारों के साथ समय बिताने का मौका मिला। हम आम तौर पर बाहर रहते हैं और काफी यात्राएं करते हैं और हमारे परिवार हमारे लिए बलिदान करते हैं। लेकिन इस दफा मुझे बेहद गर्व है कि मेरी पत्नी आगे बढ़कर सामने आई है।