Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

विदेश

कोरोना : रूस पहले वैक्सीन के पंजीकरण के लिये तैयार

Posted at: Aug 8 2020 12:31AM
thumb

मास्को। रूस के उप स्वास्थ्य मंत्री ओलेग ग्रिडनेव ने शुक्रवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के पहले वैक्सीन का बुधवार को पंजीकरण कराने की घोषणा की। यह वैक्सीन गामालेया शोध संस्थान और रूस के रक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में तैयार हुई है। वैक्सीन के चिकित्सा ??परीक्षणों की शुरुआत 18 जून को हुई और इसमें 38 लोग शामिल हुए। उन सभी में प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गई है। पहले समूह को 15 जुलाई को छुट्टी दी गई, जबकि दूसरे को 20 जुलाई को छुट्टी दी गई।

ग्रिडनेव ने कहा कि अभी परीक्षण तीसरे चरण में है। उन्होंने कहा,‘‘ गामालेया केंद्र ने इस वैक्सीन को तैयार किया है जिसका 12 अगस्त को पंजीकृत किया जाएगा। फिलहाल इसका परीक्षण अंतिम और तीसरे दौर में है। यह परीक्षण बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमें यह ध्यान देना होगा कि टीका सुरक्षित हो। चिकित्सा पेशेवरों और वरिष्ठ नागरिकों का सबसे पहले टीकाकरण किया जाएगा।’’