Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

देश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन अक्तूबर को करेंगे अटल टनल का उद्घाटन

Posted at: Sep 29 2020 8:37PM
thumb

शिमला। सीमेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील माथुर ने कहा है कि रोहतांग स्थित रोहतांग अटल टनल का उद्घाटन तीन अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। माथुर ने आज बताया कि प्रदेश में मनाली स्थित प्रतिष्ठित अटल टनल रोहतांग में स्टेट ऑफ द आर्टऑटोमेशन टेक्नोलॉजी को लागू किया है। इस ऐतिहासिक और उच्च प्रौद्योगिकी परियोजना के साथ सहयोग करके बहुत गर्व महसूस हुआ है जो की लंबी दूरी में न केवल लोगों और सामानों की आवाजाही बढ़ाने के लिए आवश्यक है बल्कि  सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है। यह सुरंग मनाली और लेह के बीच का 46 किलोमीटर का फासला कम करेगी।  
माथुर ने आज कहा कि सीमेंन्स की स्टेट ऑफ द आर्ट टेक्नोलॉजीज की कार्यकारी कुशलता दस हजार फुट से अधिक उंचाई पर सुरक्षा और कुशलता को बढ़ावा देगी। विश्व का प्रौद्योगिकी लीडर सीमेंन्स ने प्रतिष्ठित परियोजना के लिए भागीदारी की और इस परियोजना में नवीनतम सुरंग ऑटोमेशन और डिजिटल टेक्नोलॉजी को लागू किया है। रोहतांग पास पर स्थित इस सुरंग की संपूर्ण लंबाई 9.02 किमी है और यह दस हजार फुट की ऊंचाई पर है। 
उन्होंने कहा कि नवीनतम तकनीकों को यहां इनस्टॉल किया ताकि वे सुनिश्चित कर सके कि विद्युत, वेंटिलेशन और फायर सेफ्टी सिस्टम को तैनात किया जा सके और सबसे चुनौतीपूर्ण पर्यावरणीय स्थिति के अंतर्गत पूरी तरह से भरोसेमंद और सुरक्षित तरीके से लगातार नजर रख पाए।