Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

देश

मुरैना में जहरीली शराब से अब तक 18 लोगों की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

Posted at: Jan 13 2021 12:11PM
thumb

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के दो गांवों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 18 पहुंच गई है। वहीं गंभीर रूप से बीमार 17 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।पुलिस महानिरीक्षक राजेश हिंगनकर ने बताया कि आईपीसी की धारा 304 और आबकारी अधिनियम के संबद्ध धाराओं में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट में मुरैना के जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित करने की घोषणा की। चौहान ने ट्वीट किया, ‘मुरैना की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखदाई है। मामले की जांच जारी है, लेकिन प्रथम दृष्टया सुपरविजन में लापरवाही बरतने पर जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित किया गया है।’ इस बीच, एक पुलिस अधिकारी को भी निलंबित किया गया है।