Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

देश

कोझिकोड विमान हादसा : रिपोर्ट सौंपने की समय सीमा बढ़ी

Posted at: Jan 21 2021 9:17PM
thumb

नई दिल्ली। केरल के कोझिकोड में पिछले साल हुए विमान हादसे की जाँच रिपोर्ट सौंपने के लिए जाँच दल को दो महीने का अतिरिक्त समय दिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण विमान के कंपोनेंटों की जाँच रिपोर्ट आने में समय लग रहा है। इसलिए अंतिम प्रारूप रिपोर्ट सौंपने के लिए दो महीने का अतिरिक्त समय दिया गया है।’’
 
पिछले साल 07 अगस्त को कोझिकोड के कालीकट हवाई अड्डे पर उतरते समय एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक बोइंग 737-8एचजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुबई से 184 यात्रियों के साथ आ रहा विमान तेज बारिश के बीच उतरते समय रनवे पार कर 35 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। दुर्घटना में विमान के दो टुकड़े हो गये। हादसे में चालक दल के दो सदस्यों समेत 21 लोगों की मौत हो गई थी।