Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

विदेश

संयुक्त समग्र कार्रवाई योजना को बनाये रखने की संभावना बढ़ी : सलेही

Posted at: Apr 7 2021 6:35PM
thumb

तेहरान। ईरान के उप राष्ट्रपति अली अकबर सलेही ने बुधवार को कहा कि कुछ ‘अच्छे संकेत’ मिले हैं जिससे संयुक्त समग्र कार्रवाई योजना को बनाये रखने की संभावना बढ़ गयी है। ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने प्रेस टी वी ब्रॉडकास्टर को बताया कि संयुक्त आयोग की बातचीत के बाद जेसीपीओए के वार्ताकार वियना से अभी गये नहीं हैं। अगले चरण की बातचीत शुक्रवार को होगी। सलेही ने कहा कि उन्हें आशा है कि शुक्रवार को यह स्पष्ट हो जायेगा उन्होंने इच्छानुसार नतीजे हासिल कर लिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें इंतजार करना पड़ेगा। हमें अब तक अच्छे संकेत मिले हैं।’’ ईरान ने कहा है कि यदि अमेरिका ऐसा करता है तो वह अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।