Tuesday, 30 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

सोने-चाँदी में साप्ताहिक बढ़त लौटी

Posted at: Jun 27 2021 6:40PM
thumb

मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में लौटी मजबूती से पिछले सप्ताह घरेलू स्तर पर भी सोने-चाँदी में चमक लौट आई। एमसीएक्स वायदा बाजार में सोने की कीमत सप्ताह के दौरान 228 रुपये चढ़कर सप्ताहांत पर 46,956 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गई। सोना मिनी भी 188 रुपये की साप्ताहिक मजबूती के साथ अंतिम कारोबारी दिवस पर 46,780 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।
 
वैश्वि?क स्तर पर बीते सप्ताह सोना हाजिर 8.65 डॉलर चमककर 1,781.45 डॉलर प्रति औंस हो गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 17.90 डॉलर की बढ़त के साथ शुक्रवार को 1,781.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। घरेलू स्तर पर चाँदी समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 293 रुपये मजबूत हुई और सप्ताहांत पर 67,873 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चाँदी मिनी की कीमत 1,273 रुपये उछलकर 69,093 रुपये प्रति किलोग्राम रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.28 डॉलर की साप्ताहिक तेजी के साथ 26.14 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई।