Tuesday, 30 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

विदेशी मुद्रा भंडार में 10 सप्ताह बाद आई गिरावट

Posted at: Jun 27 2021 6:39PM
thumb

मुंबई। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दस सप्ताह की तेजी के बाद गिरावट दर्ज की गई। रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 18 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.15 अरब डॉलर घटकर 603.93 अरब डॉलर पर आ गया। इससे पहले 11 जून को समाप्त सप्ताह में यह 3.07 अरब डॉलर बढ़कर 608.08 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 18 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.92 अरब डॉलर गिरकर 561.54 अरब डॉलर पर रहा। इस दौरान स्वर्ण भंडार भी 2.17 अरब डॉलर घटकर 35.93 अरब डॉलर पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 4.6 करोड़ डॉलर कम होकर 4.97 अरब डॉलर पर रहा। विशेष आहरण अधिकार 1.40 करोड़  डॉलर घटकर 1.50 अरब डॉलर हो गया।