Thursday, 02 May, 2024
dabang dunia

प्रदेश

हिमाचल में 38 कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की पुष्टि

Posted at: Jan 29 2022 4:28PM
thumb

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 38 कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है जिसमें 28 डेल्टा म्यूटेशन और 10 मामले ओमीक्रोन के है। इनमें एक विदेशी भी शामिल है। नये ओमीक्रोन के मामलों में 9 कांगडा से जबकि एक ओमिक्रोन का मामला मंडी जिले से है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 42 सैंपल जांच के लिए कांगड़ा साइट लैब भेजे गए थे। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नियमित सैंपलिंग में उक्त मामले सामने आया हैं। उक्त सभी लोगों की रिकवरी हो चुकी है और सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने ओमीक्रोन के मामले सामने आने के बाद लोगों से भी सचेत रहने की अपील की है। उन्होंने जिला कांगड़ा के लोगों से कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालन करने का आग्रह किया है। ताकि इस संक्रमण से सुरक्षित तरीके से निपटा जा सके।
 
हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के अन्य अस्पतालों में कोविड संक्रमण से निपटने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने किसी भी आपात स्थिति में अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कल शाम तक जिला कांगड़ा में 371 नए कोविड के मामले सामने आए हैं। जिसमें से 59,528 कंफर्म केस हैं। इसमें से 56,681 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 1636 पहुंच चुकी है। इस संक्रमण के कारण अब तक 1206 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।