Saturday, 04 May, 2024
dabang dunia

प्रदेश

बंगाल में जब्त हुआ दो करोड़ रु की कीमत का सोना

Posted at: Feb 15 2022 5:30PM
thumb

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों से सीमा शुल्क विभाग और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने विभिन्न कार्रवाइयों में तस्करी की जा रही दो करोड़ रुपए से अधिक की कीमत वाली सोने की ईंटें जब्त कर, पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सीमा शुल्क के अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए हावड़ा में स्कूटर सवार से तस्करी की जा रही 10 सोने की ईटों को जब्त किया। स्कूटर में छिपाई गयी इन ईंटों की कीमत 60 लाख रुपए आंकी गयी है। विभाग के अन्य दल ने शहर में मध्य हिस्से के जोरासांको में नलिनी सेठ सड़क स्थित एक घर में छापेमारी की, जिसमें 51 लाख से अधिक का सोना और गहने जब्त किए गए। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने तीन लोगों की गिरफ्तार भी किया है।
 
सीमा शुल्क विभाग और बीएसएफ की संयुक्त छापेमारी में सोमवार देर रात को नदिया जिले के कनाइखाली बस अड्डे से एक युवक के पास से 15 सोने के बिस्कुट बरामद किये। सूत्रों ने बताया कि जब्त किए गए बिस्कुटों की कीमत 95 लाख रुपए है और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है