Sunday, 05 May, 2024
dabang dunia

प्रदेश

खान एवं भूतत्व विभाग के उपनिदेशक के तीन ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी

Posted at: Feb 21 2022 12:16PM
thumb

पटना । बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) सरकारी पद पर रहते हुए अवैध ढंग से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उपनिदेशक खान एवं भूतत्व विभाग, पटना सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के तीन ठिकानों पर आज एक साथ छापेमारी कर रही है। ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खां ने सोमवार को यहां बताया कि सिन्हा के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर 17 फरवरी को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद इसी को लेकर आज अलग-अलग टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है।
 
सिन्हा के तीन ठिकानों पर एक साथ यह कार्रवाई की जा रही है। औरंगाबाद जिले के पैतृक गांव योद्धाबिगहा, राजधानी पटना के रूपसपुर इलाके में वेद नगर मुहल्ले के किराए के मकान, जहां उनका परिवार रहता है तथा पटना के विकास भवन सचिवालय स्थित कार्यालय में छापेमारी की जा रही है। सिन्हा पर आरोप है कि उन्होंने आय से 68.32 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है, जो लगभग 89 लाख 88000 रुपए है। उन्होंने यह संपत्ति बालू के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण तथा गैर कानूनी व्यापार से अर्जित की है।