Sunday, 05 May, 2024
dabang dunia

प्रदेश

चारा घोटाला मामले में सजा के बिंदु पर सुनवाई पूरी, डेढ़ बजे लालू प्रसाद को सजा सुनायी जायेगी

Posted at: Feb 21 2022 1:23PM
thumb

रांची । अविभाजित बिहार के चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद समेत अन्य दोषियों को सोमवार को डेढ़ बजे सजा सुनायी जायेगी। प्रसाद के वकील ने आज सजा के बिंदु पर सुनवाई के दौरान कोर्ट से गुहार लगायी है कि कम से कम सजा दिया जाये। वकील ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कम सजा देने की मांग की है। वहीं सीबीआई के अधिवक्ता ने कहा है कि समाज देखना चाहता है कि ऐसे घोटाले करने वालों को क्या सजा होती है इसलिए ज़्यादा से ज़्यादा सजा होनी चाहिए। सजा के बिंदु पर कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई।
 
उल्लेखनीय है क कि 15 जनवरी को इस मामले में लालू समेत 75 लोगों को दोषी करार दिया गया था जबकि 24 अभियुक्तों को बरी किया गया है। चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की गई थी। सीबीआई कोर्ट ने डोरंडा कोषागार मामले में फैसला सुनाया है।तत्कालीन बिहार के डोरंडा थाने में 17 फ़रवरी 1996 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी। डोरंडा थाने में दर्ज कांड संख्या 60/96 को पटना हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 16 अप्रैल 1996 को टेकओवर किया था।