Thursday, 02 May, 2024
dabang dunia

प्रदेश

जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माण के लिए हुआ समझौता

Posted at: Aug 27 2022 5:49PM
thumb

शिमला । हिमाचल प्रदेश में 500 मेगावाट की दुगर जलविद्युत परियोजना और 42 मेगावाट की बग्गी जलविद्युत परियोजना के निर्माण के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की उपस्थिति में शुक्रवार शाम को यहां समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। ऊर्जा विभाग के निदेशक हरिकेश मीणा ने सरकार की ओर से समझौते पर हस्ताक्षर किए। एनएचपीसी के महाप्रबंधक (विद्युत) सुरेश कुमार और बीबीएमबी सचिव सतीश कुमार सिंगला ने अपने-अपने उद्यमों के लिए हस्ताक्षर किए ।
 
दुगर परियोजना का निर्माण एनएचपीसी द्वारा चंबा जिले के किलार में और बग्गी परियोजना का निर्माण मंडी जिले के बग्गी में बीबीएमबी द्वारा किया जाएगा। ठाकुर ने कहा कि इन परियोजनाओं से करीब 4300 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा ।