Monday, 29 April, 2024
dabang dunia

बॉलीवुड

Box Office पर सलमान के लिए एवरेज रहा शुक्रवार, Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की वर्ल्‍डवाइड कमाई 152 करोड़ पार

Posted at: Apr 29 2023 5:49PM
thumb

सलमान खान की फिल्‍म 'किसी का भाई किसी की जान' देश में जहां 100 करोड़ क्‍लब में शामिल होने के लिए जद्दोजहद कर रही है, वहीं इस फिल्‍म ने 8 दिनों में वर्ल्‍डवाइड 152 करोड़ रुपये से अध‍िक का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। हालांकि, भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर गुरुवार के बाद जहां शुक्रवार को एक बार फिर गिर गई है, वहीं अच्‍छी खबर यह है कि शनिवार को फिल्‍म की कमाई में उछाल देखा गया है। शनिवार को सुबह और दोपहर के शोज में दर्शकों की संख्‍या बढ़ी है। जबकि वीकेंड का असर देखते हुए शाम के शोज में कमाई और अध‍िक होने की संभावना है। 21 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्‍म ने 8वें दिन शुक्रवार को देश में 2.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इस तरह गुरुवार के मुकाबले कलेक्‍शन में 32% की ग‍िरावट आई है।

फरहाद सामजी के डायरेक्‍शन में बनी 'किसी का भाई किसी की जान' दर्शकों को बहुत पसंद नहीं आई है। प्री-ईद रिलीज के कारण फिल्‍म की ओपनिंग भी सलमान खान के स्‍टारडम के मुकाबले सुस्‍त रही थी। हालांकि, 'भाईजान' के क्रेजी फैंस के कारण ईद और उसके बाद तीन दिनों तक फिल्‍म ने औसत से बेहतर परफॉर्मेंस दी। लेकिन यह भी सच है कि बीते 13 साल में यह बॉक्‍स ऑफिस पर सलमान की सबसे कमजोर फिल्‍म साबित हो रही है। 'बॉक्‍स ऑफिस इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्‍म ने शुक्रवार को 2.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इस तरह देश में फिल्‍म का टोटल कलेक्‍शन अब 87.85 करोड़ रुपये है। वीकेंड में रविवार और फिर सोमवार को मजदूर दिवस की छुट्टी के कारण फिल्‍म की कमाई बढ़ने की पूरी संभावना है। ऐसे में रविवार तक यह फिल्‍म देश में 100 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई कर लेगी।

साल 2010 में 'दबंग' की रिलीज के बाद से यह सलमान खान की लगातार 16वीं फिल्‍म होगी, जो 100 करोड़, 200 करोड़ या 300 करोड़ क्‍लब का हिस्‍सा बनेगी। लेकिन 'किसी का भाई किसी की जान' की हालत 'ट्यूबलाइट' से भी अध‍िक खराब है। फिल्‍म का निर्माण सलमान खान के खुद के प्रोडक्‍शन हाउस ने किया है। इसका बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। उम्‍मीद थी कि लॉकडाउन के कारण दो साल बाद सलमान की पर्दे पर वापसी दर्शकों को रोमांच‍ित करेगी। लेकिन 'किसी का भाई किसी की जान' की कमजोर स्‍क्र‍िप्‍ट और लंबी-चौड़ी स्‍टारकास्‍ट ने फिल्‍म को बोझ‍िल बना दिया। इस फिल्‍म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, भूमिका चावला, शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, जस्‍सी गिल, सिद्धार्थ निगम, विनाली भटनागर, विजेंद्र सिंह, अभ‍िमन्‍यु सिंह, सतीश कौश‍िक जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

'किसी का भाई किसी की जान' का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन रिपोर्ट

शुक्रवार पहला दिन- 13.75 करोड़ रुपये

शनिवार दूसरा दिन- 24.00 करोड़ रुपये

रविवार तीसरा दिन- 24.50 करोड़ रुपये

सोमवार चौथा दिन- 09.50 करोड़ रुपये

मंगलवार 5वां दिन- 6.25 करोड़ रुपये

बुधवार छठा दिन- 4.25 करोड़ रुपये

गुरुवार 7वां दिन- 3.35 करोड़ रुपये

शुक्रवार 8वां द‍िन- 2.25 करोड़ रुपये

कुल कामई- (सोर्स: BoxOfficeIndia) 87.85 करोड़ रुपये

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Worldwide Collection Day 8: 'किसी का भाई किसी की जान' की जो भी कमाई हो रही है, वह उनके स्‍टारडम की बदौलत ही है। देश के साथ ही विदेशों में भी इसकी हालत बहुत अच्‍छी नहीं है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्‍म ने बीते 8 दिनों में विदेशों में 42.40 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। जबकि देश में इसने 110 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। इस तरह फिल्‍म की वर्ल्‍डवाइड कमाई शुक्रवार तक 152.50 करोड़ रुपये हो गई है।

शुक्रवार को देश के सिनेमाघरों में 100 में से लगभग 10 सीटों पर ही दर्शक नजर आए। यह फिल्‍म बीते 4500 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी। लेकिन शुक्रवार को 'पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 2' और 'बैड बॉय' की रिलीज के कारण इसके स्‍क्रीन्‍स की संख्‍या भी अब कम हुई है। 'किसी का भाई किसी की जान' की लाइफटाइम कमाई सलमान खान और उनके पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए थोड़ी निराशा लेकर आ सकती है। यह फिल्‍म अब जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, देश में यह 125-130 करोड़ रुपये के आसपास की लाइफटाइम कमाई कर पाएगी। जबकि इसका वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन 200 करोड़ रुपये के आसपास रहने की संभावना है।