Monday, 29 April, 2024
dabang dunia

शेयर बाजार

Share Market: बाजार ने गंवाई तेजी, सेंसेक्स 72 हजार अंक से नीचे

Posted at: Jan 2 2024 8:19PM
thumb

मुंबई। चीन के मिश्रित आर्थिक आंकड़ों से एशियाई बाजार में आई गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार ने तेजी गंवा दी। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 379.46 अंक की गिरावट लेकर चार दिन बाद 72 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 71,892.48 अंक पर आ गया। इसी तरह 76.10 अंक लुढ़ककर 21,665.80 अंक रह गया। दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.08 प्रतिशत फिसलकर 37,007.65 अंक और स्मॉलकैप 0.03 प्रतिशत उतरकर 42,974.48 अंक रह गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3929 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1992 में तेजी जबकि 1811 में गिरावट रही वहीं 126 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 19 कंपनियों में लिवाली जबकि 31 में बिकवाली हुई।
 
बीएसई के 14 समूहों में बिकवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.06, सीडी 0.33, एफएमसीजी 0.04, वित्तीय सेवाएं 0.60, इंडस्ट्रियल्स 1.01, आईटी 1.03, दूरसंचार 0.62, यूटिलिटीज 0.18, ऑटो 1.32, बैंकिंग 1.16, कैपिटल गुड्स 1.42, पावर 0.11, रियल्टी 1.04 और टेक समूह के शेयर 0.75 प्रतिशत लुढ़क गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.03, जापान का निक्केई 0.22, हांगकांग का हैंगसेंग 1.52 और चीन का शंघाई कंपोज़िट 0.43 प्रतिशत गिर गया। वहीं, जर्मनी के डैक्स में 0.43 प्रतिशत की बढ़त रही।