Monday, 29 April, 2024
dabang dunia

अन्‍य

कोलकाता एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, उड़ने से पहले टकाराए दो विमान, DGCA ने की कार्रवाई

Posted at: Mar 27 2024 8:28PM
thumb

कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। मंगलवार को उड़ान से पहले दो विमान आपस में टकरा गए। फ्लाइट में बैठे यात्रियों की जान सांसत में आ गई लेकिन सभी यात्री एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक दो विमान यात्रियों को ले जा रहे थे और इसमें से एक फ्लाइट कोलकाता से चेन्नई जा रही थी तो वहीं दूसरी फ्लाइट कोलकाता से दरभंगा जा रही थी। उड़ान से पहले दोनों विमानों के बीच टक्कर ऐसी हुई कि टक्कर के कारण चेन्नई जाने वाली विमान का विंग टिप टूट गया और इस टक्कर से दूसरे विमान का पंख भी टूट गया। इस पूरे मामले की जानकारी डीजीसीए को दे दी गई है। घटना बुधवार की सुबह करीब 11 बजे की है। जानकारी मिलते ही डीजीसीए ने घटना की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है।

इंडिगो प्रवक्ता ने बताया कि कोलकाता हवाईअड्डे पर इंडिगो के एक विमान और दूसरे वाहक के विमान के बीच मामूली टक्कर की सूचना मिली। प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान निरीक्षण और आवश्यक जांच के लिए वापस लौट आया। नतीजतन, कोलकाता और दरभंगा के बीच इंडिगो की उड़ान 6E 6152 में देरी हुई है। सभी यात्रियों को जलपान उपलब्ध कराया गया है और यात्रियों को देरी और असुविधा को कम करने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है। इंडिगो हर चीज से ऊपर यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देती है। प्रोटोकॉल के अनुसार, घटना की रिपोर्ट उचित समय पर डीजीसीए को सौंपी जाएगी।