Tuesday, 07 May, 2024
dabang dunia

प्रदेश

MP से जुड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के तार, इंदौर आए थे बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

Posted at: Apr 24 2024 4:50PM
thumb

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi) भले ही जेल में बंद हो लेकिन उसके गुर्गों की हरकतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सलमान खान (Salman Khan) के घर पर फायरिंग के मास्टरमांड के शूटर्स अब इंदौर (Indore) तक पहुंच चुके हैं। ये खबर सलमान खान और उसके प्रशंसकों (Salman Khan Fans) के लिए बेहद जरूरी और डरावने वाली है।

खास बात ये भी है कि सलमान का पैतृक शहर इंदौर ही है और उनके चाचा और दूसरे रिश्तेदार आज भी यहां रहते हैं। वैसे भी विश्नोई की तरफ से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सलमान खान को धमकियां मिलती ही रहती हैं। कुछ दिन पहले ही सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी, जिसमें लॉरेंस विश्नोई का नाम सामने आया था।

दरअसल इंदौर की पुलिस (Indore Police) के हाथ लॉरेंस विश्नोई के तीन गुर्गे लगें हैं। वैसे इंदौर पुलिस ढूंढने कुछ और निकली थी, और उसके हत्थे कोई और चढ़ गया। पुलिस के हाथ जो लगा उसके बाद महकमे के कान खड़े हो गए और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की जमीन से देश के सबसे चर्चित और कुख्यात गैंगस्टर के तार जुड़ गए। पकड़े गए गैंगस्टरों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लारेंस विश्नोई के तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने लारेंस विश्नोई गैंग के तीन गैंगस्टर को अरेस्ट करने के साथ शुभम गैंग के मास्टरमाइंड जग्गू भगवान पुरिया को भी गिरफ्तार किया है।  बताया जा रहा है कि पंजाब में गैंगवार के चलते आरोपी बड़वानी से हथियार लेकर इंदौर पहुंचे थे। इनके पास से दो देशी कट्टे, दो पिस्टल सहित जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों की दुश्मनी अमृतसर के सन्नी उर्फ गोरिल्ला गैंग से चल रही है। इन सभी के मध्य प्रदेश से गिरफ्तार होने से ये प्रदेश एकाएक चर्चा में आ गया है।