Monday, 20 May, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

कमर्शियल व्हीकल खरीदने वालों को आसानी से मिलेगा लोन, टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया समझौता

Posted at: Apr 29 2024 6:02PM
thumb

मुंबई। व्यावसायिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल व्हीकल कस्टमर्स और डीलरो को सुविधाजनक फ़ाइनैंसिंग सॉल्यूशन मुहैया करवाने के लिए ‘साउथ इंडियन बैंक’ के साथ एक करार किया है। बैंक ने आज यहां कहा कि वह पूरे कमर्शियल व्हीकल पोर्टफ़ोलियो में फ़ाइनैंसिंग की पेशकश करेगा और ग्राहकों को बैंक के व्यापक नेटवर्क और विशेष रूप से क्यूरेटेड आसान रीपेमेंट प्लान्स से लाभ होगा। यह गठबंधन डीलरशिप को बेहतर सपोर्ट देने, विकास को बढ़ावा देने, अतिरिक्त आवश्यकताओं को कम करने, ब्याज दर कम करने और क्रेडिट प्रोसेसिंग को सुव्यवस्थित करने की दिशा में अहम प्रगति के रास्ते पर सबसे आगे रहता है।

टाटा मोटर्स लॉजिस्टिक्स और मास मोबिलिटी सेगमेंट की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए छोटे कमर्शियल वाहनों और पिकअप, ट्रकों और बस सेगमेंट में सब-1-टन से 55-टन कार्गो वाहनों और 10-सीटर से 51-सीटर मास मोबिलिटी सॉल्यूशन्स की व्यापक रेंज देता है। कंपनी अपने 2500 से अधिक टचपॉइंट्स के व्यापक नेटवर्क के ज़रिए असाधारण गुणवत्ता और सेवा प्रतिबद्धता तय करती है, जो प्रशिक्षित विशेषज्ञों की ओर से संचालित है और इसे टाटा जेन्यूइन पार्ट्स के आसान ऐक्सेस का सपोर्ट भी हासिल है।