Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

हरियाणा

नाकामियों से परेशान न हों छात्र: स्मृति

Posted at: Mar 19 2016 9:16PM
thumb

रोहतक। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने छात्रों से कहा कि वे नाकामियों से परेशान न हों और चुनौतियों के बावजूद जिंदगी में आगे बढ़ें। रोहतक स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान के पांचवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए स्मृति ने कहा कि छात्रों को नाकामी से परेशान नहीं होना चाहिए और नाकामियों के बावजूद जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए।

स्मृति ने छात्रों का आह्वान किया कि वे अमेरिकी सूचना प्रौद्योगिकी उद्यमी स्टीव जॉब्स की जिंदगी से प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि जॉब्स की जिंदगी उद्यमी रास्ते को कॉरपोरेट जिंदगी में ले जाने के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि भारत के मूल रूप से कृषि अर्थव्यवस्था होने के नाते प्रबंध स्नातकों को अपने प्रबंधन कौशल और ज्ञान का इस्तेमाल देश, खासकर कृषि क्षेत्र, की आर्थिक उन्नति के लिए किया जाना चाहिए।

इस मौके पर उन्होंने स्नातक छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके पास अपना एक नजरिया होना चाहिए। उन्होंने शानदार शैक्षणिक उपलब्धि के लिए मयंक गर्ग को स्वर्ण पदक से नवाजा जबकि सेजल अग्रवाल को चहुंमुखी प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।