Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

उत्तराखंड

उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी के बाद कई जिलों में अलर्ट

Posted at: Jul 15 2016 1:50PM
thumb

देहरादून। मौसम विभाग द्वारा 16 एवं 17 जुलाई को उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताए जाने के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को जरूरी एहतियात बरतने को कहा गया है।
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में परामर्श जारी करते हुए उन्हें जरूरी ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए एक-दो स्थानों खासतौर से उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोडा, नैनीताल और चंपावत में अगले 72 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है।