Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

बच्‍चा पार्टी

इस शख्स ने प्लेइंग कार्ड्स से बना डाला होटल

Posted at: Dec 12 2016 12:48PM
thumb

ईंट की रानी हो या हुकुम का इक्का- प्लेइंग कार्ड्स के ये सभी किरदार हैं मजेदार। दुनिया भर में इन कार्ड्स की मदद से ढेर सारे गेम्स खेले जाते हैं। हो सकता है तुम्हें भी कोई गेम आता हो। और हो सकता है तुमने कभी इन कार्ड्स से महल बनाने की भी कोशिश की हो।  दुनिया के बहुत सारे लोगों ने इन कार्ड्स की मदद से एक से बढ़कर एक स्कल्पचर बनाए हैं। तो चलो, तुम्हें दिखाते हैं कुछ शानदार प्लेइंग कार्ड्स स्कल्पचर।
इनमें से जो सरल डिजाइंस हैं, उन्हें तुम भी ट्राई कर सकते हो। और अब इनसे मिलो। ये हैं यूएसए के ब्रायन बर्ग। ब्रायन प्लेइंग कार्ड्स से तरह-तरह की बिल्डिंग्स की कॉपी बनाने में उस्ताद हैं। ताश से उन्होंने दि वैलेंटियन मकाउ होटल की इमारत की भी कॉपी बना डाली, जो दुनिया की सबसे बड़ी प्लेइंग कार्ड कलाकृति है। यह 10.39 मीटर लंबी, 2.88 मीटर ऊंची और 3.54 मीटर चौड़ी है।
2,18,792 कार्ड्स से इस आकृति को बनाने में ब्रायन को 44 दिन लगे थे। ब्रायन डिज्नी के सिंड्रैला कैसल, न्यूयॉर्क सिटी स्काईलाइन, रोड आइलैंड स्टेट हाउस, डालास आर्ट म्यूजियम और बीजिंग ओलंपिक विलेज जैसी बिल्डिंग भी बना चुके हैं।