Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

कहीं मोजे टांगकर तो कहीं मुंह से केक काटकर, इन देशों में ऐसे मनाते हैं बर्थडे

Posted at: May 4 2017 12:49PM
thumb

 अगर आप अपने जन्मदिन पर डेनमार्क में हैं तो आपके साथ कुछ अजीब चीजें हो सकती हैं। जैसे आपके घर के दरवाजे पर अचानक से कोई डेनमार्क का झंडा लगा जाएगा। आपके दोस्त या जानने वाले आपको गिफ्ट में पेपर शेकर (काली मिर्च को पीसने की मशीन) दे सकते है। ...और अगर कोई व्यक्ति 30 साल का है और सिंगल है तो उनके ऊपर दालचीनी का पाउडर फेंका जा सकता है। सुनने में ये बातें हमें अजीब लग सकती हैं पर डेनमार्क के लोगों के लिए यह किसी का बर्थ डे मनाने का तरीका है। डेनमार्क की तरह ही दुनिया के कई देशों में बर्थ डे मनाने के कुछ अनोखे तरीके प्रचलित हैं।
आइए जानें...
मुंह से काटते हैं केक
मैक्सिको में हमारी तरह ही बर्थ डे में केक काटा जाता है, बस फर्क यह होता है कि लोग वहां मुंह से केक काटते हैं। वे हाथ को पीछे बांधकर केक की पहली बाइट मुंह से काटते हैं, खुद खाते हैं फिर दूसरों को हाथ से खिलाते हैं। उसके परिवार के सदस्य और दोस्त इस दृश्य का मजा लेते हैं।
ठूंस-ठूंस कर खाते हैं नूडल्स
चीन में बर्थ डे कुछ अलग अंदाज में मनाया जाता है। वहां लंबे साइज के नूडल्स खाने का चलन है। इस दिन बर्थ डे पर्सन को सुड़कने की आवाज करते हुए तब तक नूडल्स खाना होता है, जब तक कि उसका पेट न भर जाए। वहां यह मान्यता है कि लंबे नूडल्स खाने से उनकी उम्र भी लंबी होती है। वहां गिफ्ट के तौर पर किसी को घड़ी नहीं दी जाती। चीन की मान्यता के अनुसार घड़ी मौत का सूचक है। चीन की महिलाएं अपना 30वां, 33वां और 66वां जन्मदिन नहीं मनातीं। वहीं, चीन के पुरुष अपना 40वां जन्मदिन नहीं मनाते। वहां के लोग मानते हैं कि ये साल खतरे से भरे होते हैं और बुरी किस्मत लेकर आते हैं।
डुबो दिया जाता है आटे के घोल में
जमैका में बर्थ डे मनाने की परंपरा काफी अनोखी है। वहां बर्थ डे बॉय या बर्थ डे गर्ल के दोस्त उनका बर्थ डे आने से कुछ दिन पहले ढेर सारी आटे की बोरियां खरीद लेते हैं, फिर मौका पाकर बर्थ डे पर्सन पर वे आटे की बोरिया उड़ेल देते हैं। कुछ मस्तीखोर दोस्त तो उन्हें आटे का घोल बना कर उन्हें उसमें डुबो देते हैं। हालांकि बर्थ डे से संबंधित वहां यह मान्यता भी है कि बर्थ डे के दिन शादी करने से बैड लक आती है। साल 2015 में जमैका के मशहूर खिलाड़ी उसैन बोल्ट ने अपने बर्थ डे की तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की थी, जिसमें टीम के लोगों ने उनके ऊपर आटा उडे़ला हुआ था।